गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। इंडिया इंटरनेट डे का 14वां संस्करण दो मई को गुरुग्राम के लीला एंबियंस में आयोजित किया जाएगा। 2030 तक भारत की अनुमानित एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए मार्ग तैयार करना इसका मुख्य एजेंडा है। यह पावर-पैक इवेंट नीति निर्माताओं, टेक लीडर्स, उद्यमियों और निवेशकों को एक साथ लाता है, ताकि भारत के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने वाले रणनीतिक संवादों को बढ़ावा दिया जा सके। टीआई दिल्ली-एनसीआर की डायरेक्टर उपासना शर्मा ने कहा कि इंडिया इंटरनेट डे-2025 में यह डिजिटल गति इस बात पर महत्वपूर्ण बातचीत के लिए पृष्ठभूमि बनाती है कि कैसे भारत न सिर्फ ग्लोबल टेक स्टोरी में भाग ले सकता है, बल्कि उसका नेतृत्व भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि इंडिया इंटरनेट है हमेशा से सम्मेलन से कहीं बढ़कर रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जहां...