प्रयागराज, अगस्त 30 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में प्रक्रिया विश्लेषण (प्रोसेस माइनिंग) के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी सेलोनिस के साथ साझेदारी कर एक अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र का शनिवार को संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने और सेलोनिस इंडिया के उपाध्यक्ष तरुण शिवा ने उद्घाटन किया। यह भारत में सेलोनिस की पहली शैक्षणिक अनुसंधान प्रयोगशाला है। इसका मुख्य फोकस वस्तु-केन्द्रित प्रक्रिया विश्लेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित व्यवसाय सुधार और वास्तविक वाणिज्यिक उपयोगों पर होगा। प्रो. सुतावाने ने कहा कि सेलोनिस-ट्रिपलआईटी अनुसंधान केंद्र उद्योग और शिक्षा जगत को जोड़ने का अनूठा अवसर है। यह न केवल प्रक्रिया बुद्धिमत्ता के विज्ञान को आगे बढ़ाएगा बल्कि ऐसे स्नातकों की एक मजबूत पाइपलाइ...