नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने एक देशव्यापी पहल की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया वालेंटियर्स की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे तेजी से बदलते डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना कर सकें। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सोशल मीडिया एवं डिजिटल कम्युनिकेशंस के चेयरमैन मनु जैन का कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में सोशल मीडिया वालेंटियर्स की भर्ती के लिए एक बड़े अभियान की तैयारी कर रही है। आज जब एआई नैरेटिव गढ़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है, तो यह आवश्यक है कि हम एक ऐसी डिजिटल फोर्स तैयार करें जो भाजपा आईटी सेल के झूठे प्रचार का तथ्य आधारित जवाब दे सके और कांग्रेस पार्टी के संदेश को प्रभावी ढ...