नई दिल्ली, मई 19 -- Benefits of Digital Form 16: सोचिए, आपको सालभर की सैलरी, टीडीएस और टैक्स बचाने वाली कटौतियों का हिसाब रखने में कितनी मेहनत लगती है? फिर भी ITR भरते वक्त कोई न कोई गलती हो ही जाती है, लेकिन अब आयकर विभाग ने एक नई चीज लॉन्च की है। डिजिटल फॉर्म-16। यही चीज आपकी आईटीआर फाइलिंग को चुटकियों में आसान बना देगी।पहले क्या दिक्कत थी? - पुराने फॉर्म-16 में सैलरी, टीडीएस जैसे डिटेल्स को फॉर्म 26AS और AIS (वार्षिक सूचना विवरण) से मैन्युअल मिलाना पड़ता था। - कभी सैलरी का आंकड़ा गलत, तो कभी टीडीएस कम दिखता था। ऐसे में रिफंड देरी से आता या नोटिस आ जाता था। - कई बार कंपनियाँ फॉर्म-16 जारी करने में भी देरी कर देती थीं (15 जून के बाद), जिससे ITR फाइल करने का काम रुक जाता था। यह भी पढ़ें- इस देश ने मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत, इनकम टैक्स द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.