नई दिल्ली, मई 19 -- Benefits of Digital Form 16: सोचिए, आपको सालभर की सैलरी, टीडीएस और टैक्स बचाने वाली कटौतियों का हिसाब रखने में कितनी मेहनत लगती है? फिर भी ITR भरते वक्त कोई न कोई गलती हो ही जाती है, लेकिन अब आयकर विभाग ने एक नई चीज लॉन्च की है। डिजिटल फॉर्म-16। यही चीज आपकी आईटीआर फाइलिंग को चुटकियों में आसान बना देगी।पहले क्या दिक्कत थी? - पुराने फॉर्म-16 में सैलरी, टीडीएस जैसे डिटेल्स को फॉर्म 26AS और AIS (वार्षिक सूचना विवरण) से मैन्युअल मिलाना पड़ता था। - कभी सैलरी का आंकड़ा गलत, तो कभी टीडीएस कम दिखता था। ऐसे में रिफंड देरी से आता या नोटिस आ जाता था। - कई बार कंपनियाँ फॉर्म-16 जारी करने में भी देरी कर देती थीं (15 जून के बाद), जिससे ITR फाइल करने का काम रुक जाता था। यह भी पढ़ें- इस देश ने मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत, इनकम टैक्स द...