देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से मंगलवार को साहस फाउंडेशन समावेशी संसाधन केंद्र के सहयोग से डिजिटल समावेशन और सुलभ डिजाइन क्यों मायने रखता है विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइटों को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए कि हर वर्ग को सुविधा का लाभ मिल सके। विशेषज्ञ ऐश्वर्य मिश्रा और शाहब नकवी ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बात की। कार्यक्रम से पूर्व दून पुस्तकालय व शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने वक्ताओं और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभापुरी दास, विनोद डोभाल, देवेन्द्र कांडपाल, अम्मार नकवी, गजेन्द्र नौटियाल, सुन्दर सिंह बिष्ट, केबी नैथानी, गौरव मिश्रा, श्‍वेता, बीएस रावत, डॉ सीएम नौटियाल, आलोक, संदीप तोमर, सरीन आदि...