देहरादून, सितम्बर 29 -- पर्यटन विभाग ने लास्ट कलूज इंडिया फर्म के साथ किया एमओयू पर्यटन स्थलों और पर्यटन संस्थानों का वैश्विक मंच पर होगा प्रचार प्रसार देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड के अनछुए पर्यटन स्थल और सभी होटल, होम स्टे को वैश्विक मंच दिया जाएगा। सभी को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को पर्यटन विकास परिषद ने अतुल्य भारत लास्टक्लूज इंडिया के साथ एमओयू किया। पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार को विश्वसनीय प्लेटफार्म अतुल्य भारत अभियान लास्टक्लूज इंडिया के जरिए राज्य के पर्यटन कारोबार को आगे बढ़ाने को एमओयू साइन किया गया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में अपर निदेशक पूनम चंद और लास्टक्लूज इंडिया की ओर से सीईओ भास्कर पंत ने एमओयू साइन किया। लास्टक्लूज इंडिया देश, विदेश के पर्यटकों तक उत्तरा...