मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत कॉलेज में बीसीए वोकेशनल विभाग की ओर से रविवार को टेकमीट कार्यक्रम के तहत फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सेमेस्टर वन व सेमेस्टर छह के छात्रों स्वागत व विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ममता रानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर की प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा थीं। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर शेखर सिंह और मिस फ्रेशर खुशी कुमारी को चुना गया। डॉ ममता रानी ने कहा कि आज मानव जीवन तकनीक में जीवित है। इसे और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को जन-जन तक पहुंचाना होगा। डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के प्रति ऐसी व्यवस्था से विशिष्ट छवि बनती है। यह आयोजन एक कुशल निदेशक एवं समन्वय की सफलता की निशानी है। बीसी...