अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग में आमूल चूल परिवर्तन ने आयकरदाताओं की राह आसान कर दी है। मैनअुल से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर सुविधाएं आने से व्यापक बदलाव हुआ है। मैनुअल प्रणाली में करदाताओं को इनकम टैक्स के चक्कर लगाने होते थे, लेकिन अब घर बैठे रिटर्न फाइल करने की सुविघा मिल रही है। आयकर विभाग की वेबसाइट साइट पर कर दाता स्वयं अपना रिटर्न फाइल कर सकता है। पहले बिना सीए व अधिवक्ता के सहयोग से रिटर्न नहीं भर पाते थे। आयकर विभाग की कार्यशैली में ऐतिहासिक बदलाव से करदाताओं की राह आसान हुई है। 1961 में लागू हुए आयकर अधिनियम से लेकर 2025 तक के प्रमुख बदलाव दर्शाते हैं कि अब पारदर्शिता के साथ सहूलयित मिल रही है। 19 के दशक में करदाता की पेशी सीधे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व अधिकारी के समक्ष होती थी। लेकिन अब फेसलेस सिस्टम होने...