नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- डिजिटल पेमेंट के लिए ऐपल तगड़ा फीचर लाया है। इस नए फीचर का नाम Tap to Pay है। कंपनी ने इसे करीब एक हफ्ते पहले सिंगापुर में शुरू किया था और अब यह हॉन्ग कॉन्ग में भी एंट्री कर चुका है। इससे इंडिपेंडेंट सेलर, छोटे मर्चेंट्स और बड़े रिटेलर्स को पेमेंट टर्मिनल के तौर पर आईफोन का यूजर करने की सुविधा मिल गई है। टैप टू पे की मदद से आईफोन पर ऐपल पे, कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ दूसरे डिजिटल वॉलेट के जरिए पेमेंट अक्सेप्ट किए जा सकते हैं। खास बात है कि ये सभी ट्रांजैक्शन एन्क्रिप्टेड होते हैं और ऐपल को इस बात की कोई जानकारी नहीं होती कि क्या खरीदा गया या किसने खरीदा है।एक्सट्रा हार्डवेयर या क्रेडिट कार्ड मशीन की जरूरत नहीं आईफोन पर टैप टू पे इस्तेमाल करने के लिए किसी एक्सट्रा हार्डवेयर या क्रेडिट कार्ड मशीन की ...