महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना के लिए जनपद स्तरीय समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना के लिए चर्चा की गयी। समिति के उपाध्यक्ष के रूप में सीडीओ अनुराज जैन, सदस्य के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सचिव के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने प्रतिभाग किया। सीडीओ ने जनपद के प्रथम चरण में लक्षित कुल 101 ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का फिर से सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। उन्होंने पुस्तकालय में फर्नीचर के लिए निर्धारित वित्तय नियमों के अनुसार पत्रावली तैयार करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्दे...