बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में अब ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन पर्चे बन रहे। उसी पर्चे पर मरीज अब कहीं भी जाकर अपनी बीमारियों की हिस्ट्री बताकर उपचार करा सकेगा। इस सुविधा से अब इलाज में आसानी है। अस्पताल की पैथालॉजी भी अब एचएमआई से लिंक कर दी गई है। मरीज अपने मोबाइल में भी रिपोर्ट प्राप्त कर चिकित्सक को दिखाकर दवा लिखवा सकेंगे। इससे दौड़भाग करने से फुर्सत मिल जाएगी। बता दें कि यह पहल पहले ही शुरू हुई थी, लेकिन मैनपावर की कमी के कारण ऑनलाइन रिपोर्टिंग में समस्या आ रही है। पैथालॉजी में जांच का भी समय बढ़ा दिया गया है। अब शाम छह बजे तक जांच हो रही है। सीएमएस महिला अस्पताल बस्ती डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डिजिटल पर्चे बन रहे। इसमें पूरा ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। इससे सुधार होगा। मैनपावर बढ़ाने की योजना है, ताकि लोगों को ...