बदायूं, फरवरी 29 -- प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, संविलियन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं मध्यान्ह भोजन पंजिका का डिजिटल रूप ही मान्य किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी जनपद के शिक्षकों के द्वारा डिजिटल पंजिकाओं का उपयोग नहीं किया जा रहा है।बीएसए स्वाति भारती ने यू-टयूब सेशन के माध्यम से जनपद के सभी बीईओ, सभी जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि तत्काल विद्यालयों को उपलब्ध टेबलेट के माध्यम से छात्र उपस्थिति पंजिका एवं मध्यान्ह भोजन पंजिका का दैनिक रूप से शत-प्रतिशत उपयोग करना तय करें। बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय शेखूपुर का निरीक्षण कर टेबलेट को अपने सामने लॉग इन कराया एवं निर्देश दिए कि डिजिटल पंजिकाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें...