धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शनिवार को डिजिटल तकनीकों के माध्यम से व्यावसायिक उत्कृष्टता, सतत विकास एवं विकसित भारत 2047 विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश से आए शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ कोंगा गोपीकृष्ण प्रमुख, भू-स्थानिक नवाचार प्रकोष्ठ, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने उद्घाटन सत्र में कहा कि डिजिटल नवाचार राष्ट्र निर्माण की रीढ़ है। प्रतिभागियों से कहा कि वे केवल तकनीकी समाधान ही नहीं, बल्कि समग्र सोच के साथ विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के उपाय तलाशें। डॉ पीएस मिश्रा पूर्व सीएमडी ईसीएल व एसईसीएल ने कहा कि डिजिटल तकनीक की सफलता के लिए मानसिकता में परिवर्तन, नेतृत्व और नवाचा...