बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- डिजिटल धोखाधड़ी की सूचना मिलते ही सबसे पहले खाता कराएं बंद ठगी की रकम के ट्रांसफर पर लगेगी रोक डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने को पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण आरबीआई के अधिकारियों ने भुगतान प्रणालियों व वित्तीय सुरक्षा की दी जानकारी बिहार पुलिस अकादमी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम फोटो : राजगीर पुलिस : राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव को लेकर प्रशिक्षण शिविर में शामिल अधिकारी व आरबीआई पटना क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद व अन्य। बिहारशरीफ राजगीर, निज संवाददाता। डिजिटल धोखाधड़ी की सूचना मिलते ही सबसे पहले उस खाता को फ्रीज कराएं। इससे ठगी की रकम के ट्रांसफर पर रोक लगेगी। ठग उपभोक्ता के पैसे की जालफरेब नहीं कर पाएंगे। साथ ही, अपने मातहत सभी कर्मियों को भी वित्तिय तौर पर साक्षर ब...