गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। हरियाणा में साइबर ठगी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2024 में राज्य ने डिजिटल धोखाधड़ी के कारण 850 करोड़ का नुकसान झेला। जिसमें केवल गुरुग्राम ने कुल मामलों का 20 प्रतिशत हिस्सा दर्ज किया। यह जानकारी पीएस साइबर मानेसर के सब-इंस्पेक्टर विकास बेनीवाल ने नॉक आउट डिजिटल फ्रॉड नामक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम में दी। यह कार्यक्रम हरियाणा पुलिस और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) की ओर से आयोजित किया गया। सिधरावली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 250 छात्र और फैकल्टी सदस्य शामिल हुए। विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी पर विस्तार से बताते हुए बेनीवाल ने कहा कि लोगों के शिकार होने की सबसे बड़ी वजह है-अजानता, लालच और भय। फ्रॉडस्टर डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट स्कैम और टास्क-बेस्ड फ्रॉड जैसी तकनीकों का इस्तेम...