लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ कार्यालय संवाददाता इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स लखनऊ चैप्टर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल विभाजन को पाटने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में संचार प्रौद्योगिकियों के महत्व के संबंध में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने किया। कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार सिंह ने विश्व की सभी महिलाओं को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की बराबरी कर पाना वास्तविक जीवन में संभव नहीं है। डॉ वीके सिंह ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को पुराने समय की महिलाओं को दिए जाने वाले सम्मान के बराबर ही सम्मान दिया जाना चाहिए । डॉ मनोज शुक्ला द्वार...