हाजीपुर, अक्टूबर 17 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय, हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से गुरुवार को साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में साइबर थाना हाजीपुर की डिप्टी एसपी श्रीमती चांदनी सुमन उपस्थित थी। उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर खतरों से अवगत कराना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना था। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार सिंह, डिप्टी एसपी श्रीमती चांदनी सुमन तथा उनकी टीम, समन्वयक मोहम्मद इस्माइल, बर्सर डॉ. रेशमा सुल्ताना, और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिंगला प्रभा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्राओं को डिजिटल युग मे हो रहे कई तरह के साइबर फ्रॉड की जानकारी और इससे बचाव के लिए सतर्क रहन...