मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी । समय के साथ तकनीक के विकास ने कई पेशों को प्रभावित किया है। इन्हीं में से एक है फोटोग्राफी। कभी शहर के मोहल्लों से लेकर बाजारों तक फोटो स्टूडियो की रौनक देखने को मिलती थी। शादी-ब्याह, जन्मदिन, सामाजिक कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज के आयोजन और पर्यटन स्थलों पर फोटोग्राफरों की भूमिका बेहद अहम हुआ करती थी। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। बेहतर पिक्सल वाले मोबाइल कैमरों के आगमन और डिजिटलाइजेशन के दौर ने फोटोग्राफी काे सुलभ बना दिया है। इससे इस पेशे से जुड़े लोगों के समक्ष आर्थिक समस्याएं उतपन्न हो गई है। फोटोग्राफर अमरजीत, उमेश, सत्म का कहना है कि पहले स्टूडियो का काम लगातार चलता था। पासपोर्ट साइज फोटो, शादीका एल्बम बनवाना, पारिवारिक फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कवरेज जैसी अनेक जिम्मेदारियां उनके हिस्से आती थीं। इसस...