रिषिकेष, सितम्बर 12 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संशोधित पाठ्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आये नोडल एवं स्पोक अधिकारियों को डिजिटल एवं जीवन कौशल स्किल कोर्स के संचालन की जानकारियां दी गईं। शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में नैस्कॉम एवं वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से डिजिटल एवं जीवन कौशल स्किल कोर्स के प्रभावी संचालन पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसका शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत, कार्यशाला संयोजक प्रो. डीसी गोस्वामी तथा राज्य स्किल पाठ्यक्रम समिति के संयोजक एवं सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. दीपक पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला संयोजक विश्वविद्यालय एनईपी समन्वयक प्रो. डीसी गोस्वामी ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश ड...