रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की डिजिटल दक्षता को बढ़ावा देने के लिए पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप-झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर यह स्पर्धा सितंबर में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। विद्यालय स्तर पर चुने गए 2,444 स्कूलों के कुल 17,367 स्कूली बच्चे अब प्रखंड स्तर पर अपनी डिजिटल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होना है। प्रखंड स्तर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को अगले चरण यानी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो...