वाराणसी, दिसम्बर 16 -- वाराणसी, हिटी। संत शिरोमणि रविदास की जीवन-धारा अब आधुनिक तकनीक के जरिए सीधे लोगों तक पहुंच सकेगी। जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में तैयार होने वाला भव्य संग्रहालय जल्द श्रद्धालुओं और इतिहास प्रेमियों के लिए खुलने वाला है। जी-प्लस 1 तल वाला यह आधुनिक संग्रहालय 23.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है। म्यूजियम में संत रविदास के जीवन, साहित्य, भक्ति आंदोलन में योगदान और 15वीं-16वीं सदी के आध्यात्मिक व सामाजिक परिवेश को डिजिटल प्रोजेक्शन, ग्राफिक्स और ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि संग्रहालय फरवरी 2027 तक तैयार हो जाएगा। यहां डिजिटल चित्र और चलचित्रों के माध्यम से संत रविदास के जन्म, जीवन और उनके गृहस्थ जीव...