उरई, मई 5 -- उरई। हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए डिजिटल ट्रेनिंग से जानकारी दी जाने से मदीने में पांच दिन होने वाले अरकानों को दिखाकर ट्रेनिंग दी गई। करसान रोड स्थित दारुल उलूम बरकते मोहम्मदिया में सात मई को मक्का शरीफ की जियारत को जाने वाले 39 हज यात्रियों के लिए खोले गए ट्रेनिंग सेंटर में थ्री डी एनीमेटेड वीडियो से ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर कारी शमशुल कमर यात्रियों को मक्का में पांच दिन होने होने वाले अरकानों का डिजिटल माध्यम से जानकारी दी, एतराम लिबास पहनना इबादत जियारत करने का तरीका हज के फराइज हज के पांच अहम दिन हज का अमली तरीका सहित अन्य जानकारियां डिजिटल डेमो के जरिए हज यात्रियों को डेमो दिखाकर उनको समझाया गया। ------ जालौन से सात मई को जाएंगे 39 हज यात्री उरई। जालौन से इस बार मक्का मदीना ने हज को जाने वाले 39 यात्रियों की फ्लाइट 7 ...