बलरामपुर, जुलाई 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया में मीना मंच की तरफ से में डिजिटल डिटॉक्स महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में पोस्ट के माध्यम से बच्चों मोबाइल पर समय बर्बाद न करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा जायसवाल की अध्यक्षता में महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सहायक अध्यापिका रेशू पाण्डेय ने बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी गलतियों के माध्यम से आप योर मोबाइल एंड आन योर लाइफ विषय पर अपने विचार रखते हुए पोस्टर के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने मोबाइल कम से कम प्रयोग करने की शपथ ली। कक्षा आठ के उमेशवर प्रताप सिंह को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, नैना को द्वितीय व झूला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इ...