जहानाबाद, जनवरी 20 -- मेहंदिया, निज संवाददाता अरवल। आईआईटी पटना के एमएमटीटीस द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के सहयोग से अल्पकालिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, नवाचार आधारित शिक्षण, डिजिटल टूल्स तथा उभरती तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाना और तकनीकी शिक्षा को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से जोड़ना रहा। इस कार्यक्रम के संरक्षक निदेशक, आईआईटी पटना प्रो. टी. एन. सिंह रहे। जबकि कार्यक्रम संरक्षक के रूप में प्राचार्य प्रणव कुमार ने मार्गदर्शन किया। समापन सत्र में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ...