भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर डिजिटल टिकटिंग को और बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्काउट और गाइड टीम के सदस्यों के साथ रेलवे कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से यात्रियों के साथ जुड़कर डिजिटल भुगतान सुविधा के बारे में जागरूक किया। डिजिटल टिकट खरीदने के लिए यूटीएस ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड स्कैन करने की अपील की। इस कदम से नकदी पर निर्भरता कम होने, बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम होने और तेज, सुगम टिकटिंग का अनुभव मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...