लखनऊ, अगस्त 12 -- कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू न्यू गणेशगंज में छह दिन तक रोज बदलेगी लाइट, साउंड झांकी लखनऊ, संवाददाता। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिरों और ठाकुर द्वारों की साफ-सफाई और सजावट शुरू हो गई हैं। वहीं न्यूगणेशगंज में शहर की एक मात्र श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की डिजिटल मूविंग झांकी में इस बार कृष्ण भक्तों को छह दिनों तक हर रोज नई और अनोखी झांकी के दर्शन होंगे। ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी, वहीं इस बार दहीं हांड़ी उत्सव का आनंद मनाया जाएगा। मित्तल परिवार की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव डिजिटल मूविंग झांकी न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर 16 अगस्त से शुरू होगी। छह दिवसीय इस उत्सव में हर रोज भगवान कृष्ण की लीलाओं के अलग-अलग रूप दिखाया जाएंगे। कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियों में लोग हर रोज नए-नए प्रस...