आगरा, नवम्बर 15 -- धौलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप लगा। कैंप में प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम ने पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए। चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर समय सिंह की मौजूदगी में पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ईदगाह जंक्शन, मथुरा जंक्शन, आगरा किला आदि स्टेशनों पर भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पेंशनर्स अपने नजदीकी कैंप स्थान पर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...