पटना, अक्टूबर 8 -- संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए जिला स्तर पर गुरुवार से कैंप लगेगा। इसके लिए सभी जिलों के बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय में कैंप लगेगा। इसकी जानकारी संचार लेखा नियंत्रक, बिहार के ऑफिस हेड ए.आई हैदरी ने दी। उन्होंने बताया कि पटना कार्यालय में तो कैंप हर दिन कार्यालय समय के अनुसार लगाया जा रहा है। लेकिन, जिला स्तर पर भी कैंप लगाने की शुरुआत होगी। नालंदा, गया, सीवान में नौ अक्तूबर को कैंप लगाया जाएगा। दस अक्तूबर को छपरा, नवादा और जहानाबाद में, 13 अक्तूबर को मोतीहारी, समस्तीपुर और कटिहार में कैंप लगाया जाएगा। वहीं 14 अक्तूबर को हाजीपुर, दरभंगा और भागलपुर में तो 15 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर और मुंगेर, 16 अक्तूबर को आरा और 17 अक्तूबर को बक्सर में कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान दूरसंचार विभाग, बीएसएनए...