फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। भारत सरकार वर्ष 2027 में देशभर में डिजिटल जनगणना कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र को प्री टेस्ट के लिए चुना गया है। निगम के पुराने वार्ड नंबर 24 में यह प्री टेस्ट सितंबर 2025 में प्रस्तावित है। जनगणना की तैयारियों को लेकर सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे जनगणना निदेशालय हरियाणा के निदेशक ललित जैन ने यह जानकारी दी। जनगणना निदेशालय हरियाणा के निदेशक ललित जैन ने फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा और अधिकारियों के साथ जनगणना की प्रस्तावना को लेकर पहली बैठक की। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ विजयपाल यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर निगम के वार्ड 24 के करीब 42 ब्लॉकों में प्री टेस्ट किया जाएगा। जनगणना में घरों की सूची, जनसंख्या, सामाज...