नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली। भारतीय बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को सतर्क किया है कि कुछ ऑनलाइन मंच और मोबाइल ऐप 'डिजिटल गोल्ड' या 'ई-गोल्ड' को सोने में निवेश का आसान विकल्प बताकर बढ़ावा दे रहे हैं। कई मोबाइल ऐप छोटे निवेशकों को 100 से शुरू होने वाले सोने के निवेश के नाम पर लुभा रहे हैं। सेबी ने स्पष्ट किया कि ऐसे डिजिटल गोल्ड उत्पाद, सेबी द्वारा नियंत्रित सोना योजनाओं से पूरी तरह अलग हैं। ये न तो किसी सिक्योरिटी (सुरक्षा निवेश) के रूप में अधिसूचित हैं और न ही कमॉडिटी डेरिवेटिव (वायदा कारोबार) के तहत आते हैं। यानी ये सेबी के नियामक दायरे से बाहर हैं। ऐसे में इनमें निवेश करने वाले निवेशकों को कई तरह के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। यही कारण है कि सेबी ने जनता को आगाह किया है कि बिना निंयमन के डिजिटल गोल्ड में निवेश सोच-समझ कर ही क...