दुमका, अगस्त 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड परिसर स्थित आत्मा सभागार में शुक्रवार को बीपीएम श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु सर्वेयर एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के किसान मित्र, जनसेवक भाग लिया। इस संबंध में बीपीएम ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रत्येक गांव के चयनित प्लॉट का सर्वे करना है। इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार को फसलों का एक डिजिटल डाटा फसल वार प्राप्त होगा, की किस मौसम में कौन सी फसल कितने क्षेत्रफल में लगा हुआ है। इससे भारत सरकार को एमएसपी तय करने में आसानी होगी। साथ ही खरीफ एवं रबी फसलों का वर्षवार एक डिजिटल डाटा प्राप्त होगा। प्रशिक्षण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी तंजुम आलम, मिथिलेश कुमार, मुराद आलम, कृषक मित्र निताई पद नंदी, पवन कुमार पंडि...