बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : डिजिटल क्रॉप सर्वे में फिसड्डी 77 सर्वेयरों पर गिरी गाज पूछा गया स्पष्टीकरण, 24 घंटे में मांगा गया जवाब खरीफ मौसम में 10.73 लाख प्लॉटों का होना है डिजिटल क्रॉप सर्वे धनकटनी से पहले चयनित गांवों के हर खेत तक पहुंचेंगे सर्वेयर फोटो कृषि : खेत में लगी धान की फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में खरीफ मौसम में करीब 10 लाख 47 हजार 340 प्लॉटों का डिजिटल क्रॉप सर्वे होना है। विशेष सर्वे अभियान की शुरुआत पिछले माह की गयी है। कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम (सहायक तकनीकी प्रबंधक) और बीटीएम (प्रखंड तकनीकी प्रबंधक) को सर्वेयर बनाया गया है। बावजूद, 77 ऐसे सर्वेयर हैं, जिन्होंने इतने दिन बीत जाने के बाद भी अबतक एक भी प्लॉट का सर्वे नहीं किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएओ ने मनमानी कर...