लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- डिजिटल क्राप सर्वे का काम जिले में काफी धीमी गति से चल रहा है। हालात यह हैं कि जिला 67 वें नम्बर पर है। एक दिन पहले जहां एडीएम ने वीडियो कान्फ्रेंशिंग के जिरए सभी एसडीएम, बीडीओ, एडीओ व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसके बाद भी विशेष सुधार नहीं हुआ तो डीएम ने शुक्रवार को वीडियोकान्फ्रेंशिंग की। इसमें बेहजम बीडीओ शामिल नहीं हुए। इस पर डीएम का पारा चढ़ गया। बीडीओ तुरंत हटाने का निर्देश दिया। बीडीओ को बेहजम से हटाकर डीडीओ आफिस सम्बद्ध किया गया वहीं परियोजना निदेशक को चार्ज दिया गया है। जिले में डिजिटल क्राप सर्वे चल रहा है। जिला 67 वें नंबर पर आया है। डिजिटल क्राप सर्वे बढ़ाने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। डीपीआरओ कार्यालय से हर पंचायत सहायक की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसके बाद भी प्रगति नह...