पटना, अगस्त 12 -- शारदीय (खरीफ) 2025 में 2 करोड़ 18 लाख से अधिक भूखंड का डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है। इसे मिशन मोड में करें। कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने मंगलवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए मास्टर ट्रेनर के राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फसल एवं किसान से संबंधित सभी आंकड़े सही और समय पर दर्ज होने से प्रभावी योजना बन सकेगी। उन्होंने जिलों में जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी ली। प्रधान सचिव ने बताया कि मखाना उत्पादक जिलों अररिया, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सुपौल में मखाना एवं अन्य बागवानी फसलों, तथा ऐसी फसलें जिनकी रोपनी, बुआई का समय एक माह से अधिक का हो चुका हो। यहां सर्वे 29 जुला...