बिजनौर, अगस्त 20 -- डीएम जसजीत कौर द्वारा एडीएम वित्त एवं राजस्व, उप कृषि निदेशक, एसडीएम, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, डीपीआरओ, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों की डिजिटल क्रॉप सर्वे के सम्बन्ध में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समीक्षा की। डीएम को समीक्षा में समस्त सर्वेयरों द्वारा राजस्व ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का किया जा रहा कार्य सन्तोषजनक नहीं मिला। जिस पर डीएम जसजीत कौर ने गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन कार्मिकों के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है अथवा लापरवाही की जा रही है, उन संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जाए तथा उन राजकीय कर्मचारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। बतादें कि 16 अगस्त से डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए राजस्व ग्रामों में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, प्राविधिक सहायक ग...