दुमका, सितम्बर 28 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय काठीकुंड में शनिवार को बीडीओ सौरव कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वे की प्रगति, समयसीमा और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सर्वेयरों को निर्देश दिया कि वे डिजिटल क्रॉप सर्वे का सत प्रतिशत कार्य 6 अक्तूबर 2025 तक पूरी करें। सर्वेयरों को उनके कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायतें दी गईं। इसके साथ ही सर्वे के डेटा की अप्रूवल प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सुपरवाइजर को भी विशेष रूप से शामिल किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब की स्थिति में संबंधित सर्वेयर और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कहा कि डिजिटल क्रॉप ...