बिहारशरीफ, दिसम्बर 29 -- डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए कर्मियों को प्रशिक्षणरबी फसल से शुरू होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे फोटो 29 शेखपुरा 02 - प्रशिक्षण लेते किसान सलाहकार व समन्वयक। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उपज का आंकड़ा जुटाने के लिए अब डिजिटल क्राप सर्वे किया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में किसान सलाहकार और कृषि समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया। पटना से आये मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। आत्मा के उपपरियोजना निदेशक त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत शेखपुरा के अलावा जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर और नवादा जिला का चयन किया है। डिजिटल क्राप सर्वे में उपज का आंकड़ा क्राप कटिंग के दौरान ही सीधे सरकार के पास चला जायेगा। क्राप सर्वे में शामिल किसान सलाहकार को सर्वेयर तो कृषि समन्वयक को सुपरव...