घाटशिला, जुलाई 26 -- मुसाबनी। प्रखंड सभागार में डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला से आए मास्टर ट्रेनर बृजेश कुमार के द्वारा प्रगतिशील कृषक एवं कृषक मित्र सहित सभी सर्वएर को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सभी प्रगतिशील कृषक सर्वयर एवं कृषक मित्रों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाना है। उन्हें डाटा अपलोड करने के लिए मोबाइल एप आधारित सर्वे को पूरी प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए उसे अपलोड करने की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ऐप इंस्टॉल करना लॉगिन करना सहित डाटा एंट्री की सभी तकनीकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही इन्हें खेत में फसल की पहचान करना एवं उन्हें वर्गीकरण करने के मापदंड बताए गए। इसके साथ ही फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया समझाई गई। खेतों की जिओ टेकिंग की ...