प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हाल ही में अपर जिलाधिकारी स्तर से ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को वर्ष 2025 का डिजिटल सर्वे करने के लिए नियुक्त किये जाने सम्बन्धी पत्र ब्लॉकों को भेजा गया था। रोजगार सेवक संघ ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम रोजगार सेवकों से निर्धारित जॉबचार्ट से हटकर काम नहीं लिए जाने संबंधी शासनादेश का हवाला देते हुए डिजिटल क्रॉप सर्वे कराने पर विरोध जताया है। गुरुवार को सांगीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर सामूहिक रूप से रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी विमल कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में नरेंद्र सिंह, बृजेश मिश्र, राहुल शुक्ल, पंकज मिश्रा, अतीक अहमद, सर्वेश तिवारी, रवि मिश्रा, स्वामी शरण, राजमणि, राम बचन, महेश शर्मा, राम प्रताप, राजेन्द्र शर्मा, बीरू बाल्मीकि, राज ...