भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर। कृषि विभाग की ओर से भागलपुर जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम पूरा हो गया है। खरीफ फसल के लिए किए जा रहे इस सर्वे में कुल 2.20 लाख प्लॉट का सर्वे कर मुख्यालय को भेजा गया है। इस बार बाढ़ के कारण कई खेतों में पानी होने की वजह से रिपोर्ट में कुछ प्लॉट को सर्वे योग्य नहीं बताया गया है। यह सर्वे किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक के द्वारा कराया गया है। सेटेलाइट इमेजिंग के जरिये फोटो अपलोड किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...