गंगापार, सितम्बर 19 -- एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का पंचायत सहायकों ने शुक्रवार को बहिष्कार किया और खंड विकास अधिकारी के नाम सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत सहायकों का कहना है कि उनसे सचिवालय संचालित कराने के साथ-साथ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विभागीय पत्राचार सहित कई जिम्मेदारियां पहले से ही ली जा रही हैं। अब डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसे तकनीकी और जटिल कार्य भी जबरन कराया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। यह सर्वे लेखपाल एवं प्राइवेट सर्वेयर से करना उचित रहता है। सहायकों ने बताया कि सर्वे के दौरान उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की समस्याओं और तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। उनका आरोप है कि जब वे अपनी समस्याएं लेकर सहायक विकास अधिकारी से मिले तो शुरुआत में उनकी बात सुनन...