देवघर, दिसम्बर 30 -- प्रखंड कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक अजीत कुमार सिंह व कृष्णदेव पंडित ने डिजिटल क्रॉप सर्वे करने के लिए वीएलई व कृषक मित्रों को प्रशिक्षण दिया। रबी फ़सल के लिए विभिन्न गांवों में जमीन का डिजिटल सर्वे किया जाएगा। इसमें गैर क़ृषि योग्य भूमि व शेष प्लॉटों का सर्वे किया जाना है। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदधिकारी संजय वर्मा, प्रभारी एमओ सुशील कुमार, सीएससी के ब्लॉक मैनेजर अजय कुमार, एटीएम हरेराम, वीएलई मकबूल शेख, दामोदर मंडल, रविकांत यादव, परशुराम राउत, नंदकिशोर यादव, मुजाहिद अंसारी, कृषक मित्र सुनील यादव, सरल पंडित समेत सभी जनसेवक व कृषक मित्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...