प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे करने गई टीम के लोगों को हमला कर घायल कर दिया गया। मामले में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की गई। गौरा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार यादव पुत्र रमेश चंद यादव निवासी रंगपुरा फाफामऊ-प्रयागराज गौरा विकासखंड के कृषि विभाग में तैनात है। सोमवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे करने गए थे। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। पीड़ित का आरोप है कि वह टीम के साथ गांव में जाकर डिजिटल क्रॉप सर्वे कर रहे थे। इसी बीच गांव के कोटेदार के पति और बेटे गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। कर्मचारी अपना कार्ड दिखाने लगे तो उसे फाड़कर फेंक दिया गया। शोरगुल होने पर गांव के और लोग इकट्ठा ह...