बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। एसडीएम मनोज प्रकाश की अध्यक्षता में तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक हुई। बैठक में डिजिटल क्राप सर्वे में तेजी लाने के लिए एसडीएम ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया। डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य ब्लॉक व तहसील के कर्मचारियों को करने का निर्देश है। एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि 10 अक्तूबर तक क्राप सर्वे का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक, रोजगार सेवकों को डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य समय से पूर्ण नहीं करने व लापरवाही को देखते हुए उनका मानदेय रोकने का निर्देश बीडीओ योगेन्द्रराम त्रिपाठी को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...