पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। प्रांतीय आह्वान पर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की ओर से जनपद शाखा के अध्यक्ष अतेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जोरदार विरोध जताया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि डिजिटल क्राप सर्वे राजस्व विभाग का मूल कार्य होते हुए भी लेखपालों को मुक्त रखते हुए कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों, कार्मिकों को नियमावली के खिलाफ विभागीय कार्य न होने के बावजूद भी अनावश्यक ड्यूटी पर लगाया गया है। न्यायोचित मांगों को समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के महामंत्री वीरेंद्र आर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह, संगठन मंत्री जसवंत सिंह...