बदायूं, अगस्त 26 -- बिसौली। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बैनर तले और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षण में डिजिटल क्रॉप सर्वे के विरोध को लेकर डिजिटल क्रॉप सर्वे राजस्व विभाग के लेखपाल का मूल कार्य है। जिसको वह नहीं कर रहे हैं। जब तक लेखपाल इस कार्य को नहीं करेंगे तब तक कृषि विभाग भी इस कार्य के लिए नहीं करेगा। कृषि विभाग के माध्यम से प्रदेश के किसानों के हिसाब से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि फसल, अवशेष प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण, विभिन्न योजना में लाभार्थी किसानों का पंजीकरण एवं देय अनुदान धनराशि की डीबीटी करना सहित तमाम बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। ऐसे में राजस्व विभाग के कार्य प्रभावित होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को दिया है।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ...