संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। सांथा ब्लाक के पंचायत सहायकों ने सोमवार को बैठक की। जिसमें चर्चा कर एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने से इनकार कर दिया है। सभी ने कहा कि पंचायत सहायक में महिलाओं की नियुक्ति अधिक है। जिससे सर्वे कार्य करना संभव नहीं है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि इस समय खरीफ में धान की फसल लगी हुई है जिसका सर्वे करना है ताकि सरकार को सही फसल का सही जानकारी मिल सके। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सहायकों को सर्वे करने के लिए निर्देशित किया गया है, लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी ने बैठक करके निर्णय लिया है कि पंचायत सहायक डिजिटल क्राप सर्वे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक रेट्रो फिटिंग, फेमिली आईडी, ईकेवाईसी, जीरो पावर्टी, ग्राम सचिवालय का संचालन, सीएससी, आयुष्मान...