पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे योजना के तहत खरीफ फसलों का सर्वे 16 अगस्त 5 से किया जा रहा है। इस काम में जो युवा सहयोग करना चाहते हैं, जिनके पास एंड्रायड मोबाइल हो। वह खेत में खड़ी फसल की पहचान की जानकारी रखता हो। ऐसे युवा अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर आदि विवरण सहित विकास खण्ड स्तर पर एडीओ (कृषि) एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी से पंजीकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे योजना में सर्वे करने के बाद प्रति गाटा पांच रुपये परिश्रमिक मानदेय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...