प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि सरकार की टैबलेट योजना का लाभ मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है, जिससे वो डिजिटल क्रांति की तरफ बढ रहे है। कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर किसी भी आयु के लोग अपने ज्ञान में अभिवृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के एमबीए के शिक्षार्थी रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम को टैबलेट के साथ ही शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर अध्ययन केन्द्र के विभिन्न परास्नातक कार्यक्रमों के ...