छपरा, मई 24 -- -जिले के 1000 मध्य विद्यालयों से एक-एक चयनित शिक्षक को दिया जा रहा है कम्प्यूटर का प्रशिक्षण -अब तक 300 शिक्षकों को दी जा चुकी है कंप्यूटर की प्रारंभिक ट्रेनिंग - डायट सोनपुर में आयोजित किया जा रहा है पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी युग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने एक नई और अहम पहल की है। अब राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत बच्चों के लिए कंप्यूटर को न केवल पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, बल्कि आवश्यक किताबें भी विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई हैं। इस उद्देश्य को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को डिजिटल युग के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है। सारण जिले में इस दिशा में एक विशेष कार्यक्र...